PM Modi Oath Ceremony में परोसे जाएंगे ये व्यंजन,देशी-विदेशी मेहमान करेंगे शिरकत | वनइंडिया हिंदी

2019-05-30 174

PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony: Special ‘Dal Raisina’ to be served to Guest. A highest ever 8,000 guests, including VVIPs, will attend the swearing-in ceremony of Prime Minister Narendra Modi and his council of ministers on Thursday.Rashtrapati Bhavan kitchen’s speciality ‘Dal Raisina’ will be served to foreign delegates in a dinner to be hosted by President Ram Nath Kovind to dignitaries after the function.

पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में परोसे जाएंगे ये व्यंजन,देशी-विदेशी मेहमान करेंगे शिरकत | नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन के भव्य प्रांगण में प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मेहमानों को भोज पर आमंत्रित करेंगे. 6,000 मेहमानों की मौजूदगी में उनके लिए अलग-अलग तरह के पकवान परोसे जाएंगे. मेहमानों की लिस्ट में फिल्म, खेल और व्यापार जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.

#PMModi #OathCeremony #PMModiDinner

Videos similaires